कार पलटने से खुला महिला तस्कर का भेद, सडक़ पर बिखरी बोतलें, सिंचाई विभाग में है कार्यरत

पठानकोट (द स्टैलर न्यूज़)। 23 मार्च को पठानकोट के शाहपुरकंडी स्थित कृष्णा मार्किट में कार पलटने से सडक़ पर बिखरी बोतलों से महिला तस्कर के उजागर हुए रहस्य को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह चर्चाएं इसलिए भी हो रही हैं कि महिला तस्कर सिंचाई विभाग माधोपुर में दर्जी-4 कर्मचारी के रुप में तैनात है और पिछले काफी समय से इस धंधे में संलिप्त थी। पुलिस द्वारा उसके तार कितने गहरे हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

Advertisements

 

जानकारी अनुसार 23 अप्रैल को कृष्ण मार्किट मार्ग पर शाम के समय एक तेज रफ्तार कार (आई-10) पलट गई। जिससे कार चला रही महिला घायल हो गई। आसपास के लोग जब मदद के लिए दौड़े तो सडक़ पर बिखरी शराब की बोतलें देखकर हैरान रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद कार में रखी बोतलों में से 9 बोतलें सडक़ पर बिखर गई थीं और 8 बोलतें कार से बरामद की गईं। महिला की पहचान शशी बाला उर्फ सुषमा निवासी गांव घो के रुप में हुई तथा वे सिंचाई विभाग माधोपुर में दर्जा-4 मुलाजिम के तौर पर तैनात है। पुलिस के अनुसार महिला के खिलाफ एक्साइज एक्ट एवं करफ्यू के उलंघन का मामला दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here