सबसे उत्तम है गमछे का प्रयोग, एक बेहतरीन मास्क और आए कई काम: बग्गा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस से बचाव हेतू जिस प्रकार सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए उसी प्रकार हिदायतों अनुसार मुंह पर मास्क पहनना भी जरुरी है। कपड़े या कंपनियों द्वारा तैयार मास्क पहनना प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। ऐसे में कई लोग जहां मास्क लगाते हैं वहीं कुछेक रुमाल आदि से अपने मुंह को ढक रहे हैं। लेकिन इन सबसे उत्तम है गमछा। जो हमारे पुराने बुजुर्ग अकसर अपने साथ रखते थे। जो मुंह ढकने के काम तो आता ही था वहीं इसके अन्य कई उपयोग थे। इसलिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गमछा रखने की बात कही है।

Advertisements

प्रधानमंत्री द्वारा कही बात का अनुसारन करते हुए पूर्व सिविल सर्जन व सामाजिक जागरुकता हेतु कार्यरत संस्था सवेरा के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने भी गमछा रखना शुरु किया है। उन्होंने कहा कि गमछा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और गर्मी हो या सर्दी हमारे बुजुर्ग एक कपड़ा जोकि करीब डेढ़-दो मीटर का मखमल या सूती कपड़ा होता है साथ रखते थे। सिर पर बांध लो तो यह गर्मी व सर्दी से बचाता है व इन दिनों तो इसका महत्ता और बढ़ गई है व इससे मुंह ढक कर रखना अन्य साधनों से आसान है। डा. बग्गा ने कहा कि एक स्वस्थ्य इंसान व आम लोगों को इसका प्रयोग करना चाहिए, लेकिन मैडीकल सर्विस व किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को डाक्टर की सलाह अनुसार ही मास्क व कपड़े का प्रयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here