थम्मन परिवार की तरफ से 5000 लोगों को बांटी जा चुकी है निशुल्क दवाईयां

गढ़दीवाला(द स्टैलर न्यूज़)। विश्व में फैली कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में शामिल गढ़दीवाला के सबसे पुराने डाक्टर मोहन लाल थम्मण परिवार की तरफ से जहाँ अपनी मोहन क्लीनिक से 24 घंटे लोगों सेवा की जा रही है। वहीं, उनके सुपुत्र डाक्टर अजय थम्मण और डाक्टर अभिषेक थम्मण 30 मार्च से ही लगातार गाँव-गाँव जाकर ज़रूरतमंदों को मुफ्त दवाईयां दे रहे हैं। इस मौके पर डाक्टर अभिषेक थम्मण, अमित थमन और डाक्टर अजय थम्मण ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते बताया कि करीब 39 से अधिक गाँवों में मुफ्त दवाएँ दीं गई हैं और करीब 5000 लोगों को मुफ़्त दवाएँ दी गई हैं।

Advertisements

गुरू नानक पादशाह जी की कृपा के साथ गाँव के जि़म्मेवार लोगों की तरफ से गुरूघर के स्पीकर से लोगों से अपील की जाती है और गाँव थेदां से हरविन्दर समरा, नंबरदार परमिन्दर समरा, सरपंच कुलदीप सिंह और अमन चग्गर के सहयोग के साथ, गाँव चिपड़ा में सरपंच लाल कौर, बलविन्दर सिंह के सहयोग के साथ, गाँव ढोलोवाल में सरपंच गुरशमिन्दर सिंह रम्मी कालकट के सहयोग के साथ और गाँव खानपुर में सरपंच चंचल सिंह, अवतार सिंह, कुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, हरिन्दर सिंह और गाँव शेरपुर में सुरिन्दर पाल और लखनपाल के सहयोग के साथ और गाँव धुग्गा कलाँ में प्रिंसिपल तरसेम सिंह धुग्गा, सरपंच व रिटायर्ड डी पी आर ओ गुरमीत सिंह, अविनाश धुग्गा पंच बलवंत सिंह, तेजिन्दर सिंह खालसा, कैप्टन बलदेव सिंह, गुरचरन सिंह, विचित्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, मोहन सिंह, कुलजिन्दर जीत कौर के सहयोग के साथ और गाँव जौहलां में सनातन धर्म सभा, शिव मंदिर में संजीव शर्मा, हैपी पंडित, दिलावर सिंह, विश्वनाथ दुबे, मुन्ना और राधा कृष्ण के सहयोग के साथ गाँव निवासियों को मुफ़्त दवाएँ दीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here