प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर 1 मई को तिरंगा लहराएंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में केन्द्र सरकार द्वारा गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण नीति पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में 1 मई घर/छतों पर तिरंगा लहराने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के साथ केन्द्र द्वारा किए जा रहे भेदभाव संबंधी मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष भी उठाया है। इसलिए पंजाब के हकों के लिए एकजुटता दिखाने हेतु 1 मई को सुबह 10 बजे तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी।

Advertisements

डा. नंदा ने कहा कि इसके साथ ही पार्टी प्रदेश के लिए 20,000 करोड़ रुपये की राहत की मांग भी करेगी। उन्होंने कहा कि 1 मई जोकि लेबर-डे होता है और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस दिन का चुनाव करके देश के मेहनत कशों को भी सलाम करने की बात कही गई है। डा. नंदा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जिला होशियारपुर में भी ध्वज फहराने का कार्यक्रम बहुत ही उत्साहपूर्वक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, विधायक पवन कुमार आदिया, विधायक डा. राज कुमार, विधायक अरुण डोगरा मिक्की, विधायक इंदू बाला तथा पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की अगुवाई में जिला टीम, ब्लाक टीम, ब्लाक समिति, पंचायत समिति, सैल व ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा ध्वज फहराकर एकजुटता प्रकट की जाएगी। डा. नंदा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वजों का प्रबंध कर लिया गया है तथा पार्टी के जिला कार्यालय में भी ध्वज लहराया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से अपील की कि वे 1 मई को सुबह 10 बजे ध्वज जरुर लहराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here