वादाखिलाफी में कैप्टन सरकार का पूरे देश में कोई मुकाबला नहीं: संदीप सैनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी पंजाब की तरफ से प्राप्त निर्देशों अनुसार आज होशियारपुर में पार्टी कार्यकर्ता साथियों ने राज्य उपप्रधान एवं हलका इंचार्ज होशियारपुर संदीप सैनी की अगुवाई में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के शहरी अध्यक्ष अजय वर्मा यूथ विंग के ज्वाइंट सचिव पंजाब जसपाल चेची विशेष तौर पर शामिल हुए। रोष प्रदर्शन में अपने विचार रखते हुए संदीप सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार देश में वादाखिलाफी और निकम्मी कार्यगुजारियों के लिए नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार को यह शोभा नहीं देता कि वह कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों के हक का पैसा न दे ऐसा करने से सरकार के प्रति कर्मचारी वर्ग में रोष एवं असंतोष की भावना पैदा हो रही है। जोकि, आने वाले समय में सरकार के पतन का कारण बनेगी संदीप सैनी ने कहा कि कैप्टन सरकार का दिवालियापन तो इसी बात से स्पष्ट हो जाता है कि कोरोना महामारी पीडि़त अगर किसी भी प्राइवेट अस्पताल से इलाज करवाता है तो उसका सारा बिल पीडि़त को खुद ही देने के निर्देश जारी कर सरकार अपनी नीयत और नीति में खोट जग जाहिर कर चुकी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि परमात्मा का शुक्र है कि पंजाब में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा आम जनता के लिए लंगर एवं राशन की व्यवस्था कर जो सेवा निभाई जा रही है उसी से पंजाब की ज्यादातर जनता भुखमरी से बची हुई है, अन्यथा सरकार के प्रति आम जनता को बगावत करने के लिए लॉकडाउन तोड़ सडक़ों पर आने को मजबूर होना पड़ता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का दिल से धन्यवाद करती है कि उन्होंने निकम्मी सरकार की तरफ देखने की बजाय खुद ही पंजाब की जनता को संभाल कर एक मिसाल कायम की है जिसके लिए पार्टी सभी संस्थाओं की ताउम्र आभारी रहेगी। संदीप सैनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बस ड्राइवर मनजीत सिंह एवं उस जैसे अन्य किसी भी नागरिक के साथ धक्केशाही बरदाश्त नहीं करेगी और गरीब के हक पर सरकार को डाका नहीं मारने देगी। इस अवसर पर ट्रेड विंग के अध्यक्ष दिलीप ओहरी, हरिंदर कुमार सैनी, रणदीप सिंह, शमशेर सिंह, रूबल सैनी तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here