जीवनदायिनी आक्सीजन व हरियाली के लिए पौधारोपण जरुर करें: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशिारपुर में कार्यरत इस्पैक्टर व भारत विकास परिषद के प्रांतीय कनवीनर (पश्चिम पंजाब) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने अपना जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया। इस मौके पर उनके पारिवारिक सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि जीवनदायिनी आक्सीजन व हरियाली के लिए पौधारोपण जरुर करें तथा दूसरों को भी इसकी प्रेरणा दें। उन्होंने बताया कि उनके परिवार या दोस्तों-रिश्तेदारी में किसी का भी जन्मदिन या खुशी का समय हो तो वे उन्हें पौधारोपण की प्रेरणा करते हैं तथा लगाए गए पौधे की देखभाल को भी यकीनी बनाने को कहते हैं।

Advertisements

संजीव अरोड़ा ने कहा कि पौधा जब पेड़ बन जाता है तो उससे आपकी कई सारी यादें भी जुड़ जाती हैं तथा वो भी आपको फिर परिवार का सदस्य लगने लगता है। यह पेड़ हमारे वातावरण को शुद्ध तो बनाते ही हैं साथ ही इन्हीं से धरती की खूबसूरती बढ़ती है। यह हमारा वातावरण के संतुलन को बनाए रखने में सबसे अहम रोल अदा करते हैं। इस अवसर पर श्री अरोड़ा की धर्मपत्नी रेनू अरोड़ा, बेटी अंकिता अरोड़ा व वंशिाक भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here