डंडोह के सेवकों द्वारा पैदल यात्रा के भक्तों के लिए लगाए लंगर

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव: जिला होशियारपुर के गांव जनौड़ी से शाहतलाई दियोटसिद्ध की पैदल यात्रा के भक्तों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के लिए डंडोह की संगत द्वारा जगह-जगह पर चाय पकौड़े के साथ-साथ अन्य प्रसाद के लंगर लगाए गए। राजेश ठाकुर लवली ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से सन्नी डढवाल तथा पूरी टीम के साथ पैदल यात्रियों की सेवा कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में गांव डंडोह, ढोलवाहा,  मनहोता, जनौड़ी, पटियालां, कूकानेट आदि के सेवादार भी तन मन धन से सेवा कर रहे हैं। गांव डंडोह से ही गोविंद के नेतृत्व में भक्तों के लिए जल सेवा की जा रही है। इस मौके अन्य के अलावा लंगर कमेटी पैदल संघ जनौड़ी के प्रधान पिंकी फौजी, संजीव ठाकुर, राकेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह, दविंदर सिंह, गोगा, विक्की, बृजमोहन,हिम्मत सिंह, रंजीत सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र मोहन, संजू, सूर्मी, जिंदी, अनिल, मोनू, छज्जू, बिट्टू, निशु, कपाहट से प्रदीप, पृथ्वी पाल सिंह, ढोलवाहा से परविंदर सिंह मिट्ठू, जीवन कूकानेट आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here