नशों के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी भाविप:संजीव अरोड़ा

IMG-20150909-WA0019
होशियारपुर, 11 सितंबर: भारत विकास परिषद की बैठक अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने नशा उन्मूलन एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि आज समाज में बढ़ती नशे की प्रवृति के चलते जहां अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं युवा पीढ़ी पथ भ्रष्ट होकर अपने उद्देश्य खो रही है। इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए हम सभी को एकजुट और जागरूक होकर कार्य करने की जरुरत है। अपने सिद्धांतों पर चलते हुए परिषद जल्द ही युवा वर्ग को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने के लिए मुहिम छेडऩे जा रही है। जिसके तहत स्कूलों एवं कालेजों में विशेष सैमीनार आयोजित करके युवाओं को नशों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा की जाएगी। इसके अलावा मोहल्ला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारे अध्यापकों औरअध्यापकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी होगी ताकि हमारे बच्चे गलत रास्ते पर न चलें। सचिव जगमीत सिंह सेठी ने कहा कि परिषद अपने सिद्धांतों पर चलते हुए जल्द ही यह कार्यक्रम शुरू कर देगी। उन्होंने अन्य संस्थाओं को भी परिषद के इस कार्य में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर महिंदर सिंह, तिलक राज शर्मा, जगदीश अग्रवाल, शाम नागपाल, हरभजन सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here