पंजाब सरकार द्वारा राशन वितरण में देरी से जरुरतमंद लोग लाभ से वंचित: गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा मंडल हरदोखानपुर की तरफ से मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में एक दिन का अनशन रखकर पंजाब सरकार से अपील की कि वे केन्द्र द्वारा जरुरतमंद लोगों के लिए भेजी गई राहत सामग्री को बिना किसी भेदभाव व जल्द से जल्द बांटे। इस दौरान अश्विनी गैंद ने गांव चडियाल, हरदोखानपुर एवं गांव कक्कों पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ अनशन में भाग लिया।

Advertisements

इस अवसर पर हरदीप सिंह, नालम कुमारी एवं नवदीप सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। अश्विनी गैंद ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालातों में भी राजनीति सूझ रही है, जबकि यह समय आपस में तालमेल स्थापित करके काम करने का है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जरुरतमंद की समस्या को समझते हुए अनाज एवं गेहूं भेजा है। लेकिन पंजाब सरकार द्वारा राशन वितरण में देरी से जरुरतमंद लोग लाभ से वंचित रह रहे हैं। श्री गैंद ने पंजाब सरकार से अपील की कि वे जल्द से जल्द केन्द्र द्वारा भेजी गई राशन सामग्री प्रति व्यक्ति के हिसाब से वितरित करके जनता को राहत दे। उन्होंने कहा कि एक दिन का अनशन रखकर भाजपा ने पंजाब की सोई हुई सरकार को जहाने का प्रयास किया है ताकि जरुरतमंद लोगों को उनका हक मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here