24 दिन बाद मिला छुट्टी पर घर आ रहे लापता सैनिक शव

-सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार- पारिवारिक सदस्यों ने मौक के कारणों की जांच की मांग की- हजारों नम आंखों ने सैनिक जसवीर सिंह को दी अंतिम विदाई-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना गढ़दीवाला के अधीन पड़ते गांव अंबाला जट्टां निवासी एक लापता सैनिक का शव जब उसके गांव पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ दई। सैनिक छुट्टी पर घर आ रहा था कि रास्ते में लापता हो गया था। सैनिक जसवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह 10 सिख लाइट इनफैंट्री अरणाचल प्रदेश में तैनात था। जसवीर का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisements

जसवीर सिंह के छुट्टी पर आने संबंधी जानकारी देते हुए सूबेदार मनजीत सिंह ने बताया कि जसवीर सिंह 27 फरवरी 2017 को यूनिट से छुट्टी लेकर एक फौजी ट्रक पर सवार होकर कुछ अन्य फौजी जवानों के साथ बेस कैंप आ रहा था तो रास्ते में सिपाही जसवीर सिंह पानी पीने उतर गया और फिर वापस नहीं आया। जसवीर सिंह के लापता होने पर यूनिट ने उसे काफी तलाशा, परन्तु उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को जसवीर का शव यूनिट से करीब 8 किलोमीटर दूर न्यू बृज लोहत रीवर, करोती नदी किनारे से मिला।
इस दौरान भरी आंखों से जसवीर सिंह के पिता हुकम सिंह व सरपंच हरभजन सिंह ढट्ट सहित अन्य परिवारिक सदस्यों ने मांग की कि उनके बेटे की मौत के असल कारणों का पता लगाया जाना चाहिए तथा इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सेना के उच्चधिकारियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि एक लापता जवान को ढूंढने के लिए तीन सप्ताह से अधिक समय लगा दिया जोकि काफी दुख की बात है। इस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं था। इस घटना संबंधी सूचना मिलते ही हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां व प्रदेश कांग्रेस सदस्य जोगिंदर सिंह गिलजियां ने गांव पहुंचकर उक्त घटना संबंधी बातचीत करके परिवार को इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिया। इस मौके एस.एच.ओ. गढ़दीवाला शिवकंवल सिंह व नायब तहसीलदार मुख्तियार सिंह द्वारा 10 सिक्ख लाइट आर्मी के उच्चधिकारियों के साथ बातचीत करने उपरांत मृतक जवान के परिवारिक सदस्यों को पूरा इंसाफ दिलवाने के साथ-साथ उसके परिवारिक सदस्यों पत्नी कमलेश कुमारी व उनकी दो बहनों को हर संभव सहायता देने का विश्वास दिलाया।

इस उपरांत 65 आर्मडकोर पठानकोट से सूबेदार अशोक कुमार की अगवाई में फौज की टुकड़ी द्वारा सैनिक जसवीर सिंह को सलामी देकर मृतक के पिता हुकम सिंह द्वारा मुखाग्नि भेंट की गई। मृतक जसवीर अपने पीछे दो बेटियां, पत्नी कमलेश कुमारी, पिता हुकम सिंह, माता गुरमीत कौर को छोड़ गए हैं। इस मौके पर सरदारा सिंह, हरकमल सिंह, सुखविंदर सिंह, भुपिंदर सिंह, महिंदर सिंह, शीश सिंह, सोनी, मनी, नंबरदार कशमीर सिंह व रछपाल सिंह सहित अलावा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here