गोल्ड मैडल विजेता रीया ने बढ़ावा गौरव, राजपूत सभा ने किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एक विलक्षण बेटी है जो मानसिक अभाव ग्रस्त होते हुए भी अपने माता-पिता व स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रौशन कर रही है। यह विचार ठाकुर सरजीवन सिंह प्रधान राजपूत सभा ने गांव ढोलवाहा में आठवीं कक्षा की विद्यार्थी रीया डढवाल को सम्मानित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि रीया डढवाल ने हाल ही गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेलों में 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में गोलड मैडल प्राप्त किया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलवाहा में पढ़ रही रीया एक निर्धन परिवार की बेटी है जिसने चुनौती ग्रस्त व कुयोशित होते हुए भी आज एक ढेरों मैडल जीते है जो बड़े गर्व की बात है। इस अवसर पर राजपतू सभा की ओर से इस विलक्षण बेटी को 5100 रुपए व एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Advertisements

उन्होंने आगे कहा कि इस बेटी के अध्यापकगण भी बधाई व सराहना के पात्र है जिन्होंने इस बच्ची की क्षमताओं को पहचाना और राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाया। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह बेटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगी। उन्हें घोषणा की कि राजपतू सभा इस बेटी की हर संभव सहायता भविष्य में भी करते रहेगी। इस अवसर पर ठाकुर मंगत राम, शक्ति सिंह, प्रितपाल सिंह, मोंटी ठाकुर, अभि ठाकुर, नंबरदार सुदर्शना देवी डढवाल, राज ठाकुर महासचिव, नेत्र चंद चंदेल, विवेक ठाकुर, ऐरी राजपूत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here