वकीलों व अध्यापकों को मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटर के बारे में किया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी के नेतृत्व में सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से प्री लिटीगेशन केसों के संबंध में वैबीनार किया गया। इस वैबीनार के दौरान उन्होंने वकीलों व अध्यापकों को मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटर के बारे में बताया कि इसमें कौन से केस लगते हैं व मीडिएटर कौन होता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो केस में मध्यस्थता करता है व दोनों पक्षों के आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा करवाता है, उसको मीडिएटर कहते हैं। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 11 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केस लगवाए जाएंताकि दोनों पक्षों के आपसी समझौते  के माध्यम से केस का राजीनामा हो सके ।इस दौरान मीडिएटर जतिंदर सिंह देहरीवाल की ओर से पैनल वकीलों को मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व अधिक से अधिक केसों को आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा करवाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here