“मैं हूं यम” नाटक का मंचन कर बच्चों ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। एम्बेसडर ऑफ होप के तहत स्कूली बच्चे कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागृत करने के लिए अलग ही प्रकार से अपना मैसेज दे रहे हैं। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों भव्या शर्मा, ओजस शर्मा तथा उसके भाई शाश्वत शर्मातथा बहन कशिश शर्मा ने मैं हूं यम नाटक पेश करके लोगों को करोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।

Advertisements

नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि अगर हम अपने मुंह पर मास्क लगाते हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं तथा बार-बार अपने हाथ साबुन के साथ धोते हैं जा सैनिटाइजेशन करते हैं तो हम करोना वायरस के प्रभाव को कम कर सकते हैं अथवा इस से बचे रह सकते हैं। उन्होंने नाटक में बताया कि जब एक आत्मा मरने के बाद यमराज के दरबार में पेश होती है तो वहां भी उसे सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा जाता है तथा उसे इस बात के लिए लताड़ लगाई जाती है कि उसने मास्क ना पहन कर अथवा अपने हाथों को बार-बार ना धोकर दूसरों के लिए भी परेशानी पैदा की है इसी कारण उसे यमलोक में बुलाया गया है। एंबेसडर आफ होप पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा बच्चों के एक अनोखी पहल की गई है ताकि बच्चे करफ्यू के दौरान घर बैठकर अपनी कला के माध्यम से दूसरे लोगों को इस वायरस से बचाव के बारे में जागरूक कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here