पूर्व पार्षद धीर ने फोगिंग करवाने के लिए निगम कमिश्नर का किया धन्यवाद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 37 के पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर की तरफ से आज नगर निगम द्वारा वार्ड में फोगिंग करवाई गई। इस मौके पर पार्षद धीर ने कहा कि उनका वार्ड उनका घर है तथा अपने घर में बीमारी न फैले इसके लिए हर बनता कदम उठाना उनका प्रथम कर्तव्य है। पार्षद धीर ने कहा कि सेवा कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनकी तरफ से मास्क तथा गल्वज आदि भेंट किए जा रहे हैं। श्री धीर ने कहा कि आज समाज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है तथा इसी बीच हमारी सुरक्षा के लिए फ्रंटलाइन पर काम कर रहे कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस दौर में पुलिस कर्मचारी, डाक्टर, नर्स, मैडीकल, पैरा मैडीकल स्टाफ, सफाई सेवक आदि अपनी जान जोखिम में डाल इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, तो इसमें हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनकी सुरक्षा के लिए आगे आकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर आदि सुरक्षा किटें भेंट करें। पार्षद धीर ने नगर निगम के कमिश्रर बलवीर राज सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि नगर निगम की तरफ से समय-समय पर अलग-अलग वार्डों में किटाणुरहित छिडक़ाव किया जा रहा है ताकि कोरोना के साथ-साथ किसी अन्य बीमारी का खतरा न हो। इस मौके पर पार्षद धीर ने अपने वार्ड वासियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों तक मास्क तथा गल्वज पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अगर कोई जरूरतमंद है तो उसके लिए भी वह मास्क व गल्वज मुहैया करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here