कोरोना संकट में जूझ रहा प्रत्येक योद्धा पूजनीय और वंदनीय: सैम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट से निपटने में अहम भूमिका निभाने वाले समस्त विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं का हर सदस्य पूजनीय हैं और उनका जितना धन्यवाद किया जाए कम है। यह बात गुरु दी गोलक गरीब दा मुंह के अध्यक्ष सिमरन सिकंद सैम ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित करने दौरान कही। सैम ने कहा कि अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ रहा हर योद्ध की सेवाएं सराहनीय हैं तथा पुलिस की जिम्मेदारी ऐसे समय में और बढ़ जाती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लॉ एडं आर्ड को बनाए रखने के साथ-साथ जनता को राशन, लंगर व अन्य जरुरत का सामान पहुंचाना तथा बच्चों के जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना जैसे कार्य समाज में पुलिस की सकारात्मक भूमिका का प्रमाण देते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि सभी व्यवस्था सुचारु चल सकें और असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सके। सैम ने बताया कि संस्था की तरफ से उनके पिता हरपाल टिक्का की प्रेरणा से अब तक करीब 3382 परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है और मास्क एवं सेनेटाइजर भी भेंट किए गए हैं ताकि लोग इस महामारी से बच सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here