कैटल पाउंड को सुचारु चलाने तक हर संघर्ष करेगी नई सोच: अश्विनी गैंद

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-गौसेवा आयोग के चेयरमैन को कैटल पाउंड की कमियों से करवाया अवगत, हरा चारा शुरु करवाने की अपील की-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैटल पाउंड की हर कमी को पूरा करवाने और इसका संचालन सुचारु रुप से चलाए जाने तक नई सोच द्वारा हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। इसके लिए अगर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो नई सोच का हर सदस्य इससे पीछे नहीं हटेगा। उक्त बात सामाजिक संस्था ‘नई सोच’ के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने गौसेवा आयोग पंजाब के चेयरमैन कीमती भगत को गांव फलाही में बनाए गए कैटल पाउंड की कमियों से अवगत करवाते हुए कही। इस मौके पर अश्विनी गैंद ने श्री भगत को जानकारी देते हुए बताया कि कैटल पाउंड पिछली अकाली-भाजपा समय के दौरान तैयार होकर शुरु हो गया था, मगर हैरानी की बात यह है कि आजतक यहां पर रखी गई गायों एवं गौधन के लिए हरे चारे का प्रबंध करना जरुरी नहीं समझा गया है। जिसके चलते पशु बीमार एवं कमजोर हो रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही कैटल पाउंड पशुओं की कब्रगाह बनने लगेगा। इसके अलावा यहां पर सफाई का मुकम्मल प्रबंध न होने के कारण गंदगी की भरमार है, जोकि कई प्रकार की बीमारियों को

Advertisements

IAS Coaching Hoshiarpur

जन्म दे सकती है। इसलिए यहां पर सफाई का प्रबंध किया जाना भी बहुत जरुरी है। उन्होंने श्री भगत को बताया कि कैटल पाउंड में बहुत सारे प्रबंध किए जाने जरुरी हैं, मगर अफसोस की बात है कि लाखों रुपये का फंड होने के बावजूद इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
नई सोच द्वारा कैटल पाउंड की कमियों संबंधी जानकारी हासिल करने उपरांत श्री भगत ने अश्विनी गैंद को आश्वस्त किया कि कैटल पाउंड की हर कमी को दूर करके यहां पर रखी गई गायों एवं गौधन की सुरक्षा व स्वास्थ्य को यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैटल पाउंड को सुचारु चलाने के लिए पशु प्रेमियों एवं गौभक्तों को इसका सदस्य बनाया जाएगा और आसपास के गांवों के समाज सेवी लोगों को भी इसके साथ जोड़ा जाएगा ताकि लोग इसकी सहायता हेतु आगे आएं। श्री भगत ने बताया कि जल्द ही कैटल पाउंड में एक नया शैड डाला जाएगा और सांड इत्यादि को बेहोश करके कैटल पाउंड तक लाने के लिए एक गन एवं ट्रेनर की भी व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर आयोग के सदस्य डा. बिन्दुसार शुक्ला, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर हरमेश लाल, डी.डी.पी.ओ. श्री बैंस, डा. जगमोहन दर्दी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here