अच्छी खबर: होशियारपुर में स्थापित होगी नई रिहायशी अर्बन और इंडस्ट्रीयल अस्टेट

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-विकास को गति देने वाला है पंजाब सरकार का बजट:विधायक अरोड़ा – कहा, कैंसर अस्पताल के लिए सरकार ने स्वीकृत की है 50 करोड़ रुपये की राशि, सरकारी कालेज की पुरानी शान की जाएगी पुन: स्थापित और सूर प्रजनन को बढ़ावा देने के लिए भी किए जाएंगे विशेष प्रयास-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के राजस्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जो बजट पेश किया है उससे पंजाब तेजी से विकास की पटड़ी पर दौड़ेगा। इस बजट में होशियारपुर के विकास के लिए जो नीतियां घोषित की गई हैं उससे होशियारपुर प्रदेश के अग्रणीय जिलों में आ जाएगा। बजट में होशियारपुर में नए रिहायशी अर्बन एस्टेट और इंडस्ट्रीयल अस्टेट का विकास करवाकर सरकार द्वारा जिला निवासियों को विकास का तोहफा दिया है। उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना एवं उसका स्वागत करते हुए होशियारपुर निवासियों को दी। विधायक

Advertisements

IAS Coaching Hoshiarpur

अरोड़ा ने कहा कि बजट में होशियारपुर में कैंसर अस्पताल (तीसरा दर्जा संभाल केन्द्र) स्थापित करने के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक अरोड़ा ने बताया कि बजट में होशियारपुर में नए सूर प्रजनन फार्म स्थापित किए जाएंगे जिससे खेती व बागबानी के साथ-साथ पशु पालन के साथ जुड़े किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में स्थापित एतिहासिक कालेजों की पुरानी शान को बरकरार रखने के लिए भी प्रावधान किया गया है तथा होशियारपुर के सरकार कालेज की पुरानी शान को पुन: स्थापित होगी व इसके लिए सरकार 10 करोड़ रुपये उपलब्ध करवा रही है। किसानों का कर्ज माफ करके सरकार ने किसानों के साथ किया वायदा पूरा कर दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए और कई योजनाओं की घोषणा की है। इसके साथ ही बजट में प्रदेश की तरक्की को मुख्य रखते हुए और भी कई प्रकार की नीतियों को हरी झंडी दी गई है ताकि प्रदेश पुन: विकास की गति पकड़ सके। उन्होंने बजट को जनहितैषी बजट करार देते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व राजस्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here