पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, आतंकियों और गैंगस्टरों की अहम कड़ी बिल्ला मंडियाला 6 साथियों सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने डीजीपी दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर आतंकियों एवं गैंगस्टरों के बीच एक बड़ा नैटवर्क तोडऩे में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ हरमीत सिंह हैप्पी के नजदीकी गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला तथा उसके 6 साथियों को भारी मात्रा में हथियार, लाखों रुपये की ड्रग मनी एवं विदेशी करंसी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 30 बोर के 2 ड्रम मशीनगन, जर्मन मेड 3 पिस्टल, मेड इन आस्ट्रिया के दो पिस्टल, 30 बोर के 2 पिस्टल, 32 बोर का एक पिस्टल, 315 बोर की 1 राइफल, 341 कारतूस, 2 ड्रम मैगजीन, 14 पिस्टल मैगजीन के साथ-साथ ड्रग मनी के 3 लाख की भारतीय करंसी तथा 100 आस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए हैं। 

Advertisements

डीजीपी ने दी जानकारी, भारी मात्रा में विदेशी हथियार, भारतीय व विदेशी करंसी बरामद

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस की स्पैशन टीम ओसीसीयू, काउंटर इंटेलीजेंस जालंधर तथा कपूरथला पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त आप्रेशन में बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला मंडियाला निवासी गुरदासपुर, सुखंिदर सिंह निवासी कामोके ब्यास अमृतसर, कपूरथला निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लवली, मनिंदरजीत सिंह उर्फ हैप्पी, मंगल सिंह तथा लवप्रीत सिंह उर्फ लवली निवासी वलटोहा तरनतारन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला मंडियाला पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित 18 मामले दर्ज थे और पुलिस को इसकी तलाश थी। डीजीपी ने बताया कि इनसे विदेशी हथियार बरामद हुए हैं तथा यह हथियार पाकिस्तान से तस्करी कर इन गैंगस्टरों तक पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इनसे बरामद यू.एल. पिस्टल का प्रयोग सीक्रेट सर्विस के सदस्यों द्वारा किया जाता है जोकि यूएस के वीवीआईपी यानि राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के पास होता है। जांच में पता चला है कि अधिकतर हथियार पाकिस्तान बार्डर से मिले हैं जोकि अलग-अलग कंसाइनमैंट के जरिये पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गतवर्ष सितंबर माह में फिरोजपुर मंमडोट इलाके से बरामद हुई एके 74 राइफल के तार भी इससे जुड़े हुए नजऱ आ रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि ओसीसीयू के एआईजी गुरमीत चौहान को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर बिल्ला मंडियाला व उसके साथी कपूरथला इलाके में हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी बिक्रम बराड़, काउंटर इंटेलीजैंस के एआईजी हरकमलप्रीत सिंह खख तथा जिला कतपूरथला के एसएसपी सतिंदर सिंह की टीम ने संयुक्त आप्रेशन चलाकर इन्हें पकडऩे में सफलता हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here