शिक्षा विभाग की तरफ से 12वीं कक्षा का इतिहास का लिया गया आनलाइन टेस्ट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार जी के मार्गदर्शन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल के दिशा निर्देशानुसार पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के तहत मंगलवार को बारहवीं कक्षा का इतिहास का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में बच्चों ने भारी उत्साह दिखाया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के हिस्ट्री लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में पहले ही बच्चों को जानकारी दी थी तथा यह बताया था कि इस ऑनलाइन टेस्ट में दो दो नंबर के कुल 10 प्रश्न डाले जाएंगे। आज प्रात: हिस्ट्री के ऑनलाइन टेस्ट के लिए ऑनलाइन लिंक भेजा गया।

Advertisements

जिसको खोलकर बच्चों ने ऑनलाइन टेस्ट दिया। उन्होंने बताया कि हिस्ट्री रिसोर्स पर्सन मनदीप सिंह ने इस बारे में जिले के सभी लेक्चरर अध्यापकों को जो की 12वीं कक्षा को हिस्ट्री का विषय पढ़ाते हैं सूचित कर दिया था। जिन्होंने आगे बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप पर पूरी जानकारी डाल दी थी। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन टेस्ट में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के टेस्ट बच्चों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होते हैं तथा उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here