सूरत और अहमदाबाद बंद होने से कपड़ा व्यापारी को हो रहा भारी नुकसान: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों के चलते भले ही सरकार ने बाजार खोलने की आज्ञा दे दी है, मगर फिर भी व्यापार पूरी तरह से न चलने से व्यापारी वर्ग को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कपड़ा व्यापारी के समक्ष तो की प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। अधिकतर कपड़ा गुजरात के सूरत व अहमदाबाद से आता है तथा वहां पर बंद होने से कपड़ा व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण यहां के व्यापारी के समक्ष किराये, वेतन व अन्य खर्च निकालना मुश्किल बना हुआ है। यह बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद कपड़ा व्यापारी सुरेश भाटिया बिट्टू ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही।

Advertisements

कपड़ा व्यापारियों की समस्याओं की तरफ भी ध्यान दे सरकार

उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगता राज्य हिमाचल प्रदेश खुलने से वहां का व्यापारी कपड़े की मांग करने लगा है और सूरत व अहमदाबाद बंद होने के कारण उन्हें कपड़ा सप्लाई कर पाना लगभग नामुमकिन बना हुआ है। इतना ही नहीं व्यापार न होने से कपड़ा व्यापारी के समक्ष यह समस्या खड़ी हो गई है कि बाजार खुलने लगा है, कपड़ा है नहीं, मगर खर्च सामने खड़ा है। जैसे कि दुकानों के किराये, कर्मियों का वेतन, बिजली का बिल तथा बैंक लिमिट का ब्याज आदि कई ऐसे खर्च हैं जो व्यापारी को हर हाल में करने ही हैं। परन्तु यही हाल रहा तो कपड़ा व्यापार से जुड़े दुकानदार व व्यापारी बर्बादी की कगार पर आ जाएंगे, जिन्हें राहत देने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि हरेक का व्यापार व कामकाज चलता रहे। सुरेश भटिया बिट्टू ने केन्द्र व पंजाब सरकार से अपील की कि वे कपड़ा व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए इनकी तरफ भी ध्यान दिया जाए ताकि कपड़ा व्यापारी भी राहत महसूस कर सकें। इस मौके पर सतपाल भाटिया, दीपक खन्ना व यशपाल शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here