सरकारी अस्पताल में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर डाक्टर जसवीर सिंह के दिशा निर्देशों अधीन डाक्टर के आर बाली पी एच सी टांडा के नेतृत्व में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस मौके एस एम ओ टांडा डाक्टर के आर बाली ने मौजूद लोगों को बताया कि डेंगू बुख़ार एडीज़ अजीपीटी नामक मच्छर के काटने से होता है तथा यह मच्छर साफ़ खड़े पानी में पैदा होता है। इस संबंधी उन्होंने इसके बचाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि हमें घरों के कूलरों का पानी हफ़्ते में एक बार ज़रूर बदलना चाहिए। गमले , टायर , ड्रम इत्यादि में बरसाती पानी इक_ा नहीं होने देना चाहिए। पूरे शरीर को ढकने वाले कपडे ही पहनने चाहिए जिससे मच्छर काट ना सके।

Advertisements

लोगों को डेंगू बिमारी के फैलने के कारण , लक्षण तथा सावधानीओं के बारे में बताते हुए कहा कि हम सभी को हफ़्ते का हरेक शुक्रवार ड्राई डे के रूप में मनाया जाए जिससे मच्छर के लार्वा नष्ट होंगे। लक्षण संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तेज़ बुखार , मॉस पेशीओं में दर्द रहना , चमड़ी पर दाने निकलना , आँखों के पिछले हिस्से में दर्द रहना इत्यादि डेंगू के लक्षण दिखने पर नज़दीकी सेहत संस्था में पहुंच कर अपनी जांच करवाएं तथा इलाज करवाएं । सभी सरकारी सेहत संस्थाओं में डेंगू का इलाज नि:शुल्क होता है। इस मौके डॉ हरप्रीत सिंह , डॉ जे एस गिल , डॉ बलजीत कौर , सविंदर सिंह , गुरजीत सिंह , अवतार सिंह व् अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here