नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, बेटा मंजीत गिरफ्तार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले मां-बेटे के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है तथा पुत्र को गांव ढट्ट नज़दीक नशीले पदार्थों सहित काबू करने में सफ़लता हासिल की है। थानामुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि टांडा पुलिस की टीम की ओर से किए गए इस आपरेशन दौरान मामले में नामज़द हुए अरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह हैप्पी पुत्र मंजीत सिंह तथा उसकी मां सुरिंदर कौर निवासी चौटाला के रूप में हुई है।

Advertisements

थानामुखी ने बताया कि पुलिस की उक्त टीम को गश्त दौरान किसी ख़ास मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त मां बेटा नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं तथा उन्होंने इस धंधे से काफी चल अचल जायदाद बनाई हुई है तथा आज भी वह गांव ढट्ट से होशियारपुर रोड की ओर नशे की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस टीम ने गांव ढट्ट नज़दीक मेन रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस पार्टी को देखकर जब उक्त आरोपी हैप्पी भागने लगा तो पुलिस ने उसको पकड़ कर काबू कर लिया जिस उपरांत उसकी तलाशी ली तो उसके कब्ज़े से 20 ग्राम हैरोइन, 367 ग्राम नशीला पदार्थ, 15 सरिंज, 15 पेपर रोल, कंडा इत्यादि बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ़ मामला दर्ज करके अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here