पाजीटिव मरीज के संपर्क में आए पारिवारिक सदस्यों के लिए सैंपल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा के गांव नंगली से संबंधित व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण हुई मृत्यु के बाद सेहत विभाग की 5 टीमों की ओर से गांव में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। एसएमओ के आर बाली ने बताया कि बीते दिनों जालंधर के अस्पताल में मौत का शिकार हुए मरीज लखविंदर सिंह की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग की टीम ने आज सुबह परिवार के 9 सदस्यों को कोरोना टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल दसूहा ले जाया गया है

Advertisements

और सरकारी अस्पताल टांडा की 5 टीमें जिसमें नोडल अफसर डा. हरप्रीत सिंह, रैपिड रिस्पांस टीम इंचार्ज डा. कर्ण विर्क, हेल्थ इंस्पेक्टर शविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, रविंदर सिंह हरिंदर सिंह, अवतार सिंह, आशा वर्कर व एएनएम आदि शामिल हैं, ने गांव में सर्वे शुरू कर दिया है। उधर गांव के सरपंच रजिंदर कौर, नंबरदार बलविंदर सिंह व हरजिंदर पाल सिंह जेपी ने बताया कि पंचायत की ओर से सतर्कता के साथ साथ गांव में सेनीटाइजर स्प्रे किया जा रहा है। इस सब के दौरान गांव वासियों में करो ना वायरस से दहशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here