भगवान वाल्मीकि सभा ने डा. मनदीप कौर व डा. आदित्य दीवान को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भगवान वालमिकी सभा होशियारपुर की तरफ से तरसेम हंस चेअरमैन की प्रधानगी में तथा सभा के जिम्मेवार पदाधिकारी कौंसलर मोहनलाल पहलवान चेअरमैन, प्रधान तरसेम लाल आदिया, महामन्त्री विनोद हंस, उप-प्रधान हरी रहेला, उप-प्रधान एम.एम.सिद्धु, जोगिन्द्र पाल आदिया तथा दर्शन सिद्धु की तरफ से होशियारपुर में पहुंचने पर धरती पर भगवान जिन्होने कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए बहुत वड़ा योगदान दिया को सम्मानित किया गया। डा. मनदीप कौर सिवल असपताल फरीदकोट में आंखों के विशेषज्ञ के तौर पर काम करती हैं।

Advertisements

उनके पति अदित्या दीवान गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज में ऐनीस्थीसीया के डाक्टर हैं। डा. मनदीप कौर तथा अदित्या दीवान ने अपनी 9 महीने की बच्ची रीनाज़ दीवान की प्रवाह ना करते हुए अपनी डियुटी से डटे रहे। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। वो अपने माता-पिता का फर्ज निभाते हुए कोरोना मरीज़ों को पहल देते हुए अपनी बेटी को घर में आया के पास छोड़ कर मनदीप कौर सिविल अस्पताल फरीदकोट तथा आदित्य दीवान आईसोलेशन वार्ड श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब मैडीकल कॉलेज फरीदकोट में लगातार 3 हफतों से काम कर रहे हैं, वो अपने घर भी नहीं गए। डियूटी के दौरान जब भी उनको छुट्टी मिलती थी वो अपने घर के अंदर नहीं जाते थे गेट के पास एक स्टूल पर बैठ कर वापिस आ जाते थे। इस दौरान वो अपनी बेटी रीनाज़ को छू भी नहीं सकते थे। उन दोनों को इस बात की बहुत खुशी है कि चाहे वो अपनी बेटी को समय नहीं दे सकते पर मरीज़ों के प्रति अपने फर्ज को पूरी जिम्मेवारी से निभा रहे हैं।

इस अवसर पर भगवान वालमिकी सभा होशियारपुर ने डा. अदित्या दीवान के पिता सुरिन्द्र दीवान तथा माता सुभाष दीवान को भी सम्मानित किया। जिन्हानेे ऐसे शूरवीर बेटे को जन्म देकर पढ़ा लिखा कर डाक्टर बनाया। इस अवसर पर विकास हंस प्रधान वालमिकी धर्म रक्षा समिती, कमल भट्टी हलका इंचार्ज सफाई कर्मचारी कमीशन, विशाल आदिया यूथ प्रधान भगवान वाल्मीकि युवा दल, करणजोत आदिया प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन होशियारपुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here