मैं सिर्फ कर्मचारी संगठन से रखता हूं संबंध, किसी राजनीतिक पार्टी से मेरा कोई लेना-देना नहीं: राजा हंस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लॉक डाउन व कफ्र्यू के दौरान सरकारी राशन एक कांग्रेसी नेत्री द्वारा लोगों को जमा करने पर गांव अज्जोवाल में हुए हंगामे के फलस्वरूप कांग्रेस नेत्री पर अनुसूचित जाती के सरपंच व पंचायत सदस्यों को जाती सूचक अपशब्द बोलने के आरोप लगे थे तथा विधिवत उसकी लिखती शिकायत एस.एस.पी व जिलाधीश होशियारपुर तथा मानवाधिकार कमीशन को दी गई। जिसमें उनके साथियों द्वारा 26 मई को अखबारों में प्रकाशित हुई खबर का खंडन करते हुए राजा हंस प्रधान सफाई मजदूर यूनियन ने बताया कि उसका किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है तथा न ही उसे इसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी है।

Advertisements

राजा हंस ने कहा कि उनका सामाजिक होने के चलते अलग-अलग संगठनों एवं संस्थाओं से संपर्क है, लेकिन किसी भी विवाद एवं राजनीतिक पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है, क्योंकि वे गैरसरकारी संगठन से संपर्क रखते हैं और कर्मचारियों की समस्याओं का सरकार से निवारण करवाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। राजा हंस ने कहा कि एक संगठन द्वारा उनका नाम अपने संगठन एवं अपने समर्थन में जोडऩे से उनका कोई लेना देना नहीं है तथा न ही वे राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी को अपने नाम का प्रयोग करने का अधिकार देते हैं। राजा हंस ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि वे साफ करते हैं कि वे सिर्फ और सिर्फ कर्मचारी संगठन से जुड़े हैं और किसी भी राजनीतिक संगठन से उनका कोई संबंध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here