भाजपा नेताओं ने सब्जी मंडी का दौरा करके आढ़तियों की सुनी शिकायतें

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सब्जी मंडी के आढ़तियों के बुलावे पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, भाजपा नेता विनोद परमार, अमित आंगरा आदि ने सब्जी मंडी का दौरा किया तथा वहां की दुर्दशा देखी। सब्जी मंडी के बद्तर हालात को ब्यान करते हुए वहां काम करने वालों ने बताया कि भीषण गर्मी के समय पर भी सब्जी मंडी में स्थान- स्थान पर गंदा पानी खड़ा है, जिसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं तथा गंदगी के मारे बदबू के कारण वहां थोड़े समय भी ठहरना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिना जरूरत के ही छेड के प्लेटफार्म को ऊंचा करके पुन:निर्मित कर करवा दिया गया है। स्थान-स्थान पर बरसाती पानी निकाल दिया है।

Advertisements

पाइप डालने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं,परंतु पाइपें नहीं डाली जा रही। जिससे नित्य प्रति दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ठेकेदार व अन्य पदाधिकारी मंडी वालों को बताने में असमर्थ हैं कि चल रहे काम की समय सीमा क्या है। कौन-कौन से काम पर कितने पैसे खर्च किए जाने हैं। श्री सूद ने प्रशासन से मांग की कि सब्जी मंडी व दाना मंडी के आढ़तियों के नुमाइंदे लेकर एक कमेटी बनाई जाए। जो मंडी में होने वाले सभी कामों के बारे में जानकारी एकत्रित करके वहां काम करने वाले लोगों को बता सकें तथा कार्य किस तरह करवाना है उसके बारे में अपनी राय दे सकें। श्री सूद ने कहा कि मंडी में लगी भीड़ को भी प्रशासन को नियंत्रित करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here