गौभक्तों ने निर्जला एकादशी पर गऊ माता की सेवा करके कायम की नई मिसाल: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। निर्जला एकादशी के अवसर पर गौभक्तों की तरफ से होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग और ऊना मार्ग पर लावारिस गायों एवं गौधन के लिए बनाई गईं खुरलियों में ठंडा मीठा जल भरा और गायों की सुरक्षा का संकल्प दोहराया। इस मौके पर विशेष तौर से पहुंचे नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने गौभक्तों की भावना और उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौभक्तों ने निर्जला एकादशी पर यह कदम उठाकर गऊ माता की सेवा की नई मिसाल कायम की है।

Advertisements

जिसका आने वाले समय में कई संस्थाओं द्वारा अनुसरन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लावारिस गायों एवं गौधन की सेवा संभाल को लेकर लोगों खासकर युवा वर्ग का जागरुक होना अच्छे संकेत हैं और ऐसे युवाओं का हम सभी को साथ देना चाहिए ताकि इनका हौंसला और बढ़े। इस अवसर पर रघवीर गिल, नवीन ग्रोवर, यश बग्गा, तरसेम सिंह, गौरा, काका, घुद्दा, अविनाश बग्गा, प्रिंस, अभि, बंटी राणा आदि ने इस सेवा में अहम योगदान डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here