आरोपियों को पकड़वाने के लिए किए जाने वाले हर संघर्ष में करणी सेना के साथ हूं: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुकेरियां में महाराणा चौक पर लगी फ्लैक्स को फाडऩा और देवी देवताओं की फोटो का अपमान करने वालों पर प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। अगर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से न लिया तो संगठनों द्वारा किए जाने वाले संघर्ष के लिए प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी। यह बात जिला भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने इस संबंधी आयोजित बैठक में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा किए जाने वाले संभावित संघर्ष में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कही।

Advertisements

सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि महाराणा प्रताप ने किसी एक धर्म या जाति के लिए बाहरी आक्रमणकारियों के साथ लोहा नहीं लिया था बल्कि भारत वर्ष की रक्षा और देशवासियों के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनके बलिदान की अमर गाथा को ठेस पहुंचाने और देवी-देवताओं की तस्वीरों का अपमान करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वो इस मामले को गंभीरता से ले ताकि माहौल को खराब होने से रोका जा सके। पूर्व पार्षद बिट्टू ने करणी सेना के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे उनके द्वारा किए जाने वाले हर प्रकार के संघर्ष में उनके साथ हैं। इस अवसर पर ठाकुर लक्की सिंह, रणजीत सिंह राणा, कुलविंदर ठाकुर बब्बू, ठाकुर मीर सिंह, मोंटी ठाकुर, विकास ठाकुर, विकास ठाकुर, पवन राणा, बिल्लू राणा व हरमन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here