कार्रवाई: सैंचरी प्लाईवुड का ट्यूबवैल सील, जैनरेटर चलाने पर रोक

-जिलाधीश के निर्दोशों पर आई.ए.एस. परमवीर सिंह ने जांच उपरांत की कार्रवाई-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश विपुल उज्ज्वल द्वारा सैंचरी प्लाईवुड फैक्ट्री के मामले संबंधी जिला प्रशासन द्वारा आई.ए.एस. परमवीर सिंह की अगुवाई में घटित टीम ने गांव दोलोवाल स्थित सैंचरी प्लाईवुड फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा संघर्ष कमेटी व आस-पास के गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण करने उपरांत आई.ए.एस. परमवीर सिंह ने बताया कि जांच टीम ने संघर्ष कमेटी की तरफ से फैक्ट्री पर लगाए आरोपों की गंभीरता से जानकारी हासिल करने उपरांत फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री द्वारा विभाग की मंजूरी के बिना पीने वाले पानी के ट्यूबवैल का प्रयोग कमर्शियल किए जाने पर उसे सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए जो ग्राउंड वाटर ट्यूबवैल लगाया गया था उसकी विभाग से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी।

Advertisements

इसलिए इसे तुरंत सील कर दिया गया है और निर्माण के लिए सिर्फ टैंकर का प्रयोग करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगाए गए जैनरेटर को भी बंद करने संबंधी नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि जैनरेटर से काफी शोर पैदा होता था, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती थी। संघर्ष कमेटी की तरफ से एतराज जताए जाने पर इसे बंद करवाया गया है। आई.ए.एस. परमवीर सिंह ने लोगों को विश्वास दिलाया कि पहले उनके द्वारा लगाए गए एतराजों का हल निकाला जाएगा तथा बिना सहमति के इस तरह का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी हो। उन्होंने बताया कि इस संबंधी रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश को सौंपी जाएगी। जांच कमेटी में ट्यूबवैल कारपोरेशन, लोक निर्माण विभाग, पी.एस.पी.सी.एल. वाटर सप्लाई एवं सैनीटेशन विभाग तथा प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here