सी.एच.सी. भूंगा के तहत 16,510 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवाई

रिपोर्ट: प्रीति पराशर।
हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार की ओर से पोलियो जैसी भयानक बीमारी को जड़ से खत्म करने व दोबारा पनप न पाये इसके लिए समय-समय पर देश भर में 0-5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान चलाया जाता है। जिसका हर परिवार को पूरा लाभ उठाना चाहिए। उक्त बात एस.एम.ओ. भूंगा डा. ओ.पी. गोजरा ने बातचीत दौरान कही। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल दिन रविवार को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रापस पिलाए जा रहे है। सी.एच.सी. भूंगा के अंर्तगत करीब 16510 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने है। जिसके लिए 70 रैगुलर बूथ, दो ट्राजिट ओर दो मोबाइल लगाए गए है। जिसमें करीब 296 वैकसीनेटर तैनात किए गए है व 16 सुवरवाईजर तैनात किए गए है। उन्होंने सरकार व सेहत विभाग के पल्स पोलियो अभियान में सभी को पूरा सहयोग देने व इसका लाभ उठाने की अपील की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here