पल्स पोलियो: 1,63,155 बच्चों को पिलाई जाएंगी जीवन रक्षक बूंदें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 0-5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए पल्स पोलियो मुहिम के तहत 2 से 4 अप्रैल तक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत जिला होशियारपुर में 1,63,155 बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी। इसमें शहरी क्षेत्र में 36,060 और ग्रामीण क्षेत्र में 1, 27 095 बच्चे शामिल हैं। मुहिम के तहत 3,39,693 घरों, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 2,72,037 एवं शहरी क्षेत्र में 67,656 घरों को कवर किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंधी जरुरी दिशानिर्देश जारी किए।

Advertisements

सिविल सर्जन डा. नरिंदर कौर ने बताया कि मुहिम के तहत 1539 टीमें गठित की गई हैं तथा इनमें से 1494 टीमें घरों को कवर करेंगी, जबकि 24 ट्रांजिट टीमें तथा 21 मोबाइल टीमें अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों को दवाई पिलाएंगी। इस दौरान हाई रिस्क एरिया को विशेष तौर से कवर किया जाएगा। इस संबंधी सिविल सर्जन ने सिविल अस्पताल से रिक्शा एवं टैम्पो के माध्यम से एक जागरुकता रैली को भी रवाना किया ताकि लोग अपने 0-5 साल के बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाने के लिए जागरुक हो सकें।
इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गुरदीप सिंह, डा. राजेश गर्ग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सेवा सिंह, जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. राजिंदर राज, डा. सुनील अहीर, जिला मास मीडिय अधिकारी बलबीर सिंह, सुखविंदर ढिल्लो, कुलदीप कौर, मनजीत कौर, सुनील प्रिय तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here