भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा: अविनाश खन्ना

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) । भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब की तरफ से जिला अध्यक्ष मोहित संधू की अध्यक्षता में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर शिव मंदिर बंसी नगर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में जिस तरह देश की आजादी के लिए भारत माता के इन वीर युवाओं ने शहादत को गले लगाया, उसके लिए आने वाले युगों तक इन्हें याद रखा जाएगा।

Advertisements

इस अवसर पर भाजपा स्पोर्टस सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि आज हम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे महान शहीदों की बदौलत ही आजादी की सांस ले रहे हैं। उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सरकार से मांग की कि वह इनके शहीदी दिवस पर हर जिले में देश व समाज के लिए कार्य करने वाले होनहार युवाओं को पुरस्कार देने संबंधी योजना शुरु करे। डा. घई ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हमें इन भारत माता के वीर सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश प्रति समर्पित भाव से देशहित में अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, डा. राज कुमार सैनी, डा. वशिष्ट कुमार, अशोक गोल्डी, रमनीश घई, जगदीश मिन्हास, कर्मचंद, करणवीर, प्रदीप कुमार, परमजीत राणा, विकास, बब्बू प्रधान, सुमित नैय्यर, देसराज, राजू पांडे, जसवीर सिंह, डा. वकील तिवाड़ी, दलजीत धीमान,  किशन नागपाल, पंकज जोशी, हरप्रीत, टीनू, गौरव शर्मा, विनीत पटियाल, दिनेश ठाकुर, करनैल सिंह, मनोज कुमार, बबलू, गौरव बेदी, कार्तिक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया और उनके आदर्शों को जीवन में धारण करने की शपथ ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here