ग्रीन एड संस्था ने की आर्मी ग्राउंड के वृक्षों पर बर्ड हाउस लगाने की शुरूआत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। क्षेत्र में मिशन क्लीन ग्रीन चला रही ग्रीन एड आर्गेनाईजेशन टांडा की टीम ने आर्मी ग्राउंड विकास प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राउंड में लगे वृक्षों पर बर्डहाउस लगाने की मुहिम शुरू की है।

Advertisements

इस मुहिम को शुरू करवाते हुए विकास बहल जितेंद्र सिंह संघा तजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रवासी भारतीयों व क्षेत्र निवासियों के सहयोग से पार्क के विकास के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं और कई वर्षों से वीरान पड़े आर्मी ग्राउंड में सुंदर पार्क बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर पेड़ लगवाए जा रहे हैं फूलों की बगिचियां तैयार की जा रहीं हैं और खेलों के मैदान बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्राउंड में लगे आम के पेड़ों पर बर्डहाउस लगाए जाएंगे जिसकी शुरुआत आज की गई है पक्षियों के लिए ऐसे रैन बसेरे लगातार बनाए जाएंगे। इस दौरान बलराज सिंह, गुरजीत सिंह डिंपा, जितेंद्र सिंह संधा, मनदीप सिंह, हरदीप सिंह, विकास, गुरबख्श सिंह, सुखनिंदर सिंह क्लोटी, कमलदीप सैनी, वरिंदर पुंज, छिंदा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here