पावरकॉम कर्मियों ने की गेट रैली, 22 जुलाई से दी हड़ताल की चेतावनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सब अर्बन मंडल पावरकॉम कार्यालय होशियारपुर के कर्मचारियों की तरफ से रोष गेट रैली की गई । जिसमें रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की तरफ से उनकी मानी हुई मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। उनकी मांगे जैसे कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना, 23 वर्ष का स्केल देना, बठिंडा व रोपड़ के यूनिट बंद करके 1764 एकड़ जमीन बेचने, पे बैंड 1 -12 -11 से देने, डी.ए की किश्तें जारी करना, कॉन्ट्रेक्ट पर रखे कर्मियों को रेगुलर करना व अन्य मांगों के बारे में कहा गया ।

Advertisements

इस मौके पर सचिव हरबंस लाल, प्रवेश कुमार, टी.एस.यू. मैंबर ज्वाइट फोर्म पूर्व प्रदेश सचिव जैल सिंह, नच्छतर सिंह, हरजीत सिंह, किशन गोपाल, पवनदीप, हरबंस लाल, मेजर सिंह आदि ने भी रैली को संबंधित किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से उनकी मांगे न मानी गई तो उनके द्वारा संघर्ष को और तेज करते हुए 22 जुलाई से हड़ताल की जाएगी। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here