अलायंस क्लब डायमंड ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लगाया सैमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। अलायंस क्लब डायमंड होशियारपुर की तरफ से डा. लाल पथ लैब कमालपुर होशियारपुर में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बढ़ रही जनसंख्या के फायदे और नुकसान विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे जरनैल सिंह धीर ने कहा कि परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेवारी के थीम तहत परिवार नियोजन के साथ परिवार की योजनाबंदी के साथ मनाया जा रहा है। आबादी दिवस मनाने का मकसद बढ़ती आबादी कारण पडऩे वाले बुरे प्रभावों को जागरूक करना है।

Advertisements

बढ़ी रही आबादी में भारत दूसरे नंबर पर है और अगर हम आबादी की विकास दर को काबू न किया तो हम जल्द ही पहले स्थान पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी देश के विकास में रुकावट बनती है तथा परिवार सीमित होने पर पक्के तरीके द्वारा नलबंदी और नसबंदी अपनाकर परिवार नियोजन किया जा सकता है। इस मौके पर रवि शर्मा, मास्टर विनोद, दर्शन सिद्धू, राधा, रमन, कमल वर्मा, मनजीत सिंह, मधू कालिया, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here