बी. एड. के परीक्षा परिणाम में लड़कियां ने मारी बाजी

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। हाल ही में पंजाब यूनिवॢसटी की ओर से घोषित किए गए बी. एड. के परीक्षा परिणाम में श्री गुरु नानक कालेज आफ एजूकेशन डल्लेवाल के बी. एड. के स्मैस्टर दूसरे की परीक्षा परिणाम में विद्याॢथयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा परिणाम में केवल लड़कियों ने ही पहले तीन स्थान प्राप्त कर अपनी विशेष प्रतिभा संपन्न होने की प्रमाणिकता दी है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए प्रिं. डा. विधि भल्ल्ला ने बताया कि बी. एड. के दूसरे स्मैस्टर की परीक्षा में अंजली डढवाल तथा ज्योति कुमारी ने 82 प्रतिशत, नीतिका शर्मा ने 81 प्रतिशत और नीरज कुमारी ने 80 अंक प्राप्त कर क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

कालेज के चेयरमन इंजी. परमजीत ङ्क्षसह तथा प्रिं. डा. विधि भल्ला ने विद्याॢथयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ-साथ कालेज का समूह स्टाफ भी बधाई का पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here