नेता जी! भाजपा शासन में झूठे मुकद्दमों पर आवाज क्यों नहीं उठाई?

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना के राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा, हरीश भला व जावेद खान ने संयुक्त विज्ञप्ति में भाजपा नेता के उस व्यान को बौखलाहट में दिया गया बयान बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘प्रशासन सत्ता बदलते ही बदले की भावना से काम कर रहा है’ की बात कही है। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि भाजपा नेता जी जब आप सत्ताधारी थे, तब आपके शासन में जो भी आपसे सहमत न थे उन हिन्दुओं और शिवसैनिकों पर भी असंख्य अत्याचार किए गए। जब-जब भी अन्याय, धक्काशाही, गुण्ड़ागर्दी, शराब तस्करों और जनता के हकों के लिए लडऩे के लिए शिवसेना ने आवाज़ उठाई तो उन पर, उनके साथियों पर तथा उनका साथ देने वाली जनता पर कई झूठे मुकद्दमें दर्ज किए गए और भीषण अत्याचार किए। इतना ही नहीं उन्हें जानबूझ कर गिरफ्तार करके अमृतसर की जेल में ड़ाल दिया गया था और एक जानलेवा भय का माहौल बना दिया था तब आपने ऐसे अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई थी। और इसी तानाशाही से आपकी पूरी सरकार को हरा कर जनता ने आपके खिलाफ फतवा दिया है। जनता के इस फैसले को स्वीकार करें और बौखलाहट में प्रशासन को डऱाने धमकाने का काम न करें। इस अवसर पर प्रशासन से भी अपील की गई कि किसी को नजायज तंग न किया जाए और दोष के आधार पर ही कारवाई की जाए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here