अत्तोवाल के तरुण कमल भारतीय नौसेना में बने लै. कमांडर

-16 साल की उम्र में ज्वाइन की थी इंडियन नेवी, अत्तोवाल में खुशी की माहौल-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के फगवाड़ा रोड स्थित कस्बा अत्तोवाल के तरुण कमल ने भारतीय नौसेना में में लै. कमांडर का पद हासिल करके पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कमांडर संजीव नैय्यर ने तरुण कमल को लै. कमांडर परमोट किया। वर्ष 1996 में मात्र 16 साल की उम्र में भारतीय नौसेना में देश की सेवा का जज्बा लेकर भर्ती होने वाले तरुण कमल की इस उपलब्धि पर सभी को गर्व है। माता आशा कमल की कोख से जन्म लेने वाले तरुण कमल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और कस्बे में खुशी का माहौल पाया जा रहा है।

Advertisements

तरुण के छोटे भाई चंदन कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई को बचपन से ही देश सेवा की ललक थी, जिसे वे हर हाल में पूरा करना चाहते थे। पढ़ाई के साथ-साथ वे खेल गतिविधियों में भी सदैव अग्रणीय रहे। उसने बताया कि उनके भाई ने पोस्ट ग्रेजुएशन (इंग्लिश) नौकरी दौरान ही की तथा आज मात्र 37 साल की उम्र में उन्होंने कमिशन टैस्ट पास किया और लै. कमांडर बने हैं। अपने बेटे की सफलता पर माता आशा कमल ने भरी आंखों से कहा कि अगर आज तरुण के पिता स्व. द्वारिका दास कमल जिंदा होते तो यह खुशी दोगुनी हो जाती। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है तथा वे और बुलंदियों को छुए व देश की सेवा करे ऐसी वे प्रार्थना करती हैं। तरुण के अन्य भाईयों आकाश कमल और दिनेश कमल ने भी अपने भाई की उपलब्धि की खुशी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here