बेंगलोर से प्रशिक्षित मानसिक रोग माहिर डा. जोवनजीत अब होशियारपुर में देंगे सेहत सुविधाएं

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भगवान न करे, मान लीजिए किसी को कोई मानसिक रोग माहिर भारत के सभ से बडे दिमागी-रोग अस्पताल, जिसका नाम NIMHANS ( National Institute of Mental Health & Neuro-Sviences) जो कि बैंगलोर में स्थित है, जांच व उपचार के लिये भेज दे, तो अनुमान लगाइए कि उसका कितना खर्च होगा और कितनी परेशानी होगी।
NIMHANS, (Bangalore) निमहैंस बेंगलुरू भारत का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण एशिया का एक जाना-माना मानसिक रोगों का इलाज केन्द्र है। लेकिन, होशियारपुर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है कि वहां से प्रशिक्षित दिमाग व मानसिक रोग के विशेषज्ञ डा. जोवनजीत सिंह अब अपनी सेवाएं होशियारपुर में देंगे।
डा. जोवनजीत सिंह एमबीबीएस NIMHANS, (Bangalore), एम.डी.,एमआइपीएस Post MD Fellowship in Psychiatry (निमहैंस बेंगलोर) अब होशियारपुर के मॉडल टाउन स्थित ऊधम सिंह पार्क के सामाने स्थित सैनी अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Advertisements

“द स्टैलर न्यूज़” द्वारा डा. जोवनजीत से इस संबंधी विशेष बातचीत की गई। बातचीत दौरान डा. जोवनजीत ने बताया कि मरीज अब अस्पताल के मोबाइल 94176-25050 पर संपर्क कर इलाज के लिए समय ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग क्लीनिक से नशा मुक्ति, दिमाग के टेस्ट, याददाशत कमजोर होना, घबराहट/तनाव, अपने आप से बातें करना, डर लगना, ज्यादा बोलना, हमेशा थके रहना, सिर दर्द रहना, दौरे, चक्कर, बेचैनी, बार-बार हाथ धोना, कानों में अजीब आवाजें आना, चिड़चिड़ापन, नींद कम आना, वहम करना, रोने का मन करना, आत्महत्या की बातें करना, दोस्तों व घर वालों पर शक करना आदि सहित कई ऐसी परेशानियों से गुजरने वाले मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं।

उनका लक्ष्य है कि आज के हालातों में तनाव व अन्य रोगों से गुजर रहे मरीजों को बेहतर इलाज उनके अपने शहर में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गरीब मरीज अपना इलाज बिना किसी फीस दिए करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here