डीएवी स्कूल दसूहा को जोगिंदर महाजन ने स्कूल की बेहतरी के लिए दी 10 हजार की राशि

दसूहा ( द स्टैलर न्यूज़)। डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दसूहा को एजुकेशनल क्लासेज शुरू करने पर दसूहा के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा समाज सेवक जोगेंद्र पाल महाजन ने समूह कमेटी सदस्यों व प्रिंसिपल को बधाई देते हुए, स्कूल की बेहतरी के लिए 10000रू का चैक प्रिंसिपल राजेश गुप्ता को भेंट किया। कर्नल कोटू फुल्ल अमेरिकन आर्मी तथा समाज सेवी सुभाष रल्हन की प्रेरणा के द्वारा अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी दर्शन महाजन तथा स्वर्गीय पुत्र निपुण महाजन की याद मे उन्होंने यह राशि स्कूल को भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 1966 मे इसी स्कूल से हायर सेकेंडरी पास की थी।

Advertisements

हमारे समय से लेकर आज तक इस स्कूल ने शिक्षा तथा खेलकूद के क्षेत्र मे अपना अलग मुकाम बना रखा है। इस अवसर पर मैनेजर विजय कुमार बस्सी ने बताया कि ऐसे दानी सज्जनों के कारण लडकियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। गरीब परिवारों से सम्बंधित छात्राओं का सम्पूर्ण खर्च स्कूल कमेटी उठाएगी। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार चोपड़ा, सचिव ओंकार नाथ रल्हन, प्रिंसिपल राजेश गुप्ता, मास्टर रमेश जसवाल, नीरज वर्मा, अमरीक सिंह, हरजीत भाटिया, कुलदीप कुमार, गुरजिंदर पाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे । कमेटी की तरफ से अध्यक्ष स्वतंत्र चोपड़ा ने श्री महाजन को धन्यवाद दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here