पुण्यतिथि पर विशेष: चंद्रशेखर आजाद लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं: शास्त्री

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतपाल शास्त्री ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ और वह 14 साल की ही उम्र में गिरफ्तार हुए और उन्हें जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए। यहां जज ने जब उनका नाम पूछा तो पूरी दृढ़ता से उन्होंने कहा कि आजाद। पिता का नाम पूछने पर जोर से बोले, स्वतंत्रता, पता पूछने पर बोले-जेल। इस पर जज ने उन्हें सरेआम 15 कोड़े लगाने की सजा सुनाई। यह वो पल था जब उनकी पीठ पर 15 कोड़े बरस रहे थे और वो वंदे मातरम् का उदघोष कर रहे थे। यह ही वो दिन था जब से देशवासी उन्हें आजाद के नाम से पुकारने लगे थे।
सतपाल शास्त्री ने कहा कि वर्ष 1922 में चौरी चौरा की घटना के बाद गांधी जी ने आंदोलन वापस ले लिया तो देश के तमाम नवयुवकों की तरह आज़ाद का भी कांग्रेस से मोहभंग हो गया था। जिसके बाद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, शचींद्रनाथ सान्याल, योगेश चंद्र चटर्जी ने 1924 में उत्तर भारत के क्रांतिकारियों को लेकर एक दल हिन्दुस्तानी प्रजातान्त्रिक संघ का गठन किया। चन्द्रशेखर आज़ाद भी इस दल में शामिल हो गए। शास्त्री ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने 1928 में लाहौर में ब्रिटिश पुलिस ऑफर एसपी सॉन्डर्स को गोली मारकर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया था।

Advertisements

आजाद रामप्रसाद बिस्मिल के क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन (एचआरए) से जुडऩे के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने सरकारी खजाने को लूट कर संगठन की क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए धन जुटाना शुरू कर दिया। उनका मानना था कि यह धन भारतीयों का ही है जिसे अंग्रेजों ने लूटा है रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में आजाद ने काकोरी कांड (1925) में सक्रिय भाग लिया था।

उन्होंने कहा कि कहा कि उन्हेांने अपना नारा आजाद है ओर आजाद ही रहेंगे को याद किया और अंग्रेजों द्वारा की गई उनकी धर पकड़ के घेराबंदी दौरान शेर की तरह लड़ते हुए उन्होंने पिस्तौल की आखिरी गोली खुद को मार ली और मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी।कार्यक्रम दौरान महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं। इस अवसर पर कैप्टन रविंदर शर्मा, कृष्ण कुमार, प्रेम सिंह, राकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here