वेरका दूध उत्पादों का मतलब शुद्धता की गारंटी: कमलदीप सिंह संघा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दोआबा मिल्क प्लांट जालंधर एक सहिकारी अदारा है जो शुरू से ही इस इलाके के दूध उत्पादकों व दूध खप्तकारों के हितों की रक्षा करता आ रहा है। मिल्कफे ड पंजाब के मैनेजिंग डायरेक्टर कमलदीप सिंह संघा आईएएस मिल्कफैड के उपभोगताओं के लिए 1.5 लीटर सटैंडरड दूध का नया दुग्ध पैक लान्च किया। इस अवसर पर समाज सेवी व शिक्षाशास्त्री संजीब कुमार ने मिलकफेड पंजाब के एम.डी. कमलदीप सिंह संघा को विशेष भेंट कर इस महामारी काल दौरान मिलकफेड की सेवाओं की जानकारी हासिल की गई। कमलदीप सिंह संघा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेरका की ओर से इस महामारी काल में व सिर्फ अपने दूध उत्पादकों का बाखूबी ख्याल रखा बल्कि प्रशासन के साथ मिलकर उपभोगताओं और जरूरतमंदों तक घर-घर दूध पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उ

Advertisements

न्होंने बताया कि मिलकफेड की शानदार भुमिका को देख्रते हुए भारत सरकार ने भी मिलकफेड को देश की स्र्वशेष्ठ सहकारी सभाओं में शामिल किया है। एक सवाल के जवाब में संघा ने बताया कि मिलकफेड सिर्फ दूध की प्रोसेसिंग ही नहीं करता बल्कि दूध उत्पादकों के पशुधन के लिए बढिय़ा फोड़ व चारा, उनके रख रखाव पर भी समय समय पर जानकारी देता रहता है। उन्होंने बताया कि आज मिलकफेड पंजाब अपने उपभोगताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए नए नए उत्पाद जैसे दहीं, पनीर, लस्सी, खीर और बहुत ही उच्च मानकों द्वारा जांचे हुए शुद्ध देसी घी के साथ साथ त्योहारों के समय शुद्ध देसी घी से तैयार मिठाईयां भी उप्लबध करवाता है। इस नए 1.5 लीटर के दूध के पैकेट की लांच के समय बेरका मिलक पलांट जालंधर के चैयरमैन रमेशवर सिंह, जेके गुप्ता चीफ आपरेटिंग अफसर मिलकफेड पंजाब व जनरल मैनेजर असित शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here