टोल प्लाजा वर्कर यूनियन की हुई बैठक, मांगों संबंधी किया विचार-विमर्श

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टोल प्लाजा वर्कर यूनियन की एक बैठक कुलविंदर लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सरप्रस्त कुलवंत सिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस बैठक में महासचिव रोशन लाल, वाईस प्रधान जगतार सिंह, वाइस प्रधान कपिल देव, कैशियर राजानंद और मैंबर अशोक कुमार शामिल हुए। इस बैठक में रोहन राजदीप कंपनी द्वारा जो यूनियन के साथ सभी वर्करों की मांगों को लेकर बातचीत करके हल करने का विश्वास दिया था। जिसमें यूनियन बातचीत कर सभी केसों को खत्म करने का विश्वास दिलाया था, परंतु रोहन राजदीप कंपनी के अधिकारी अपने बातचीत पर पूरे नहीं उतरे।

Advertisements

मिनिमम वेज केस की भी बातचीत करके मनाही कर दी गई। इस लिए यूनियन ने फैसला किया है, अगर मिनिमम वेज के केस का अलग तौर पर फैसला करना है ताकि रोहन राजदीप कंपनी ने पहला फैसला 55 प्रतिशत पर किया है उसके हिसाब से वर्करों को पैसा दिया जाए और जिस वर्कर को काम करते 10 वर्ष से ज्यादा समय हो गया है उसको बनता हुआ ग्रेडी दिया जाए, मार्च 2020 को दो एगरीमेंट लगाए जाएगे वह भी लगाए जाए। उपरोक्त फैसला न मानने पर यूनियन जो अगली कार्रवाई करेगी उसकी जिम्मेवारी रोहन राजदीप कंपनी और अधिकारियों की होगी। मंत्री जो किसी भी मुलाजिम की बात नहीं मानते आने वाली वोटो में उनको भी सबक सिखाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here