सचिवालय प्रशासन ने यौन उत्पीडऩ की शिकायत पर उपसचिव कृष्ण सिंगला को जबरन सेवानिवृत किया

Help concept with hand silhouette behind a curtain.Victim reaching for help behind a curtain.

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से यौन उत्पीडऩ की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये उप-सचिव कृष्ण कुमार सिंगला को सरकारी सेवा से जबरन सेवा निवृत किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह अधिकारी पंजाब सिवल सचिवालय में बतौर उप सचिव (परखकाल अधीन) तैनात था और 58 साल की उम्र पूरी करने के उपरांत सरकार की हिदायतों के अनुसार तारीख़ 01.09.2019 से पहले साल के सेवाकाल के वृद्धि पर चल रहा था। इस अधिकारी के विरुद्ध इस अधीन तैनात महिला सीनियर सहायक की तरफ से यौन उत्पीडऩ की शिकायत की गई थी। जिसके उपरांत महिला कर्मचारी की तरफ से अधिकारी के विरुद्ध शिकायत में लगाए गए दोषों की गंभीरता को देखते हुए, सचिवालय प्रशासन की तरफ से शिकायत के मामले को इन्टरनल कम्पलैंट कमेटी अगेन्स्ट सैक्सुअल हरासमैंट ऑफ वूमैन को जांच करने के लिए सौंपा गया।

Advertisements

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस कमेटी की तरफ से तारीख़ 3 मार्च, 2020 को सचिवालय प्रशासन को रिपोर्ट पेश की गई जिसमें सम्बन्धित महिला सीनियर सहायक की तरफ से श्री कृष्ण कुमार सिंगला, उप सचिव (परखकाल अधीन) के विरुद्ध शिकायत में लगाए दोष साबित हुए। पेश की गई रिपोर्ट पर गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री, पंजाब ने आदेश किये कि अधिकारी को तुरंत प्रभाव से नौकरी से जबरन सेवा निवृत किया जाये। इन आदेशों के अनुसार कार्यवाही करते हुये सचिवालय प्रशासन की तरफ से उप-सचिव कृष्ण कुमार सिंगला को जबरन सेवा निवृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here