जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि जिले में कोविड-19 संबंधी स्थिति अन्य जिलो के मुताबिक काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पाजीटिव लोग काफी बड़ी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जिले के सभी एस.डी.एम्ज व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिले में टैस्टिंग को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अब जिले में रोजाना एक हजार सैंपल लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग बढऩे से जहां बीमारी की जल्द पहचान हो पाएगी वहीं इसके फैलाव को भी रोका जा सकता हैं। जिलाधीश ने उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि आपसी तालमेल के साथ काम कर ही हम सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में इस समय 14 एस.एम.ओज के नेतृत्व में 36 सैंपलिंग टीमें काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल होशियारपुर में इमरजेंसी स्थिति के लिए लगाई गई ट्रूनाट मशीन में अभी तक 754 लोगों की कोरोना टैस्टिंग की जा चुकी हैं।
अपनीत रियात ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला मंडी अधिकारी से तालमेल कर जिले की सभी अनाज मंडियों में आढ़तियों व फल विक्रेताओं व लेबर के कोविड-19 संबंधी टैस्ट करवाए जाएं। इसके बाद जिले के होटल व रेस्टोरेंट में काम करने वालों, बैंक कर्मचारियों व उद्योगों के कर्मचारियों की टेस्टिंग भी की जाए। उन्होंने जिले के सभी एस.एम.ओज को निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों को कंटनेमेंट या माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाया गया है वहां तीन दिनों के भीतर पूरी सैंपलिंग यकीनी बनाई जाए और एस.डी.एम्ज इन कंटेनमेंट जोन की सीलिंग चैक करने के लिए रोजाना चैकिंग करें। जिलाधीश ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि लापरवाही अपनाकर कोरोना को घर आने का आमंत्रण न दे। अगर आप अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य हित को लेकर हमेशा सर्तक रहता है और लोगों के सहयोग से ही इसमें कामयाबी मिल सकती हैं।। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) अमित कुमार पंचाल, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह, एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर, सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपाल वीर सिंह, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला एपोडिमोलाजिस्ट डा. सैलेश व सभी एस.एम.ओज भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here