भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का सार देकर धर्मानुसार जीवनयापन की दी शिक्षा: धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुजन ऑटो रिक्शा यूनियन नम्बर-17 बस्सी दौलत खां के प्रधान संदीप सिद्धू की अगुवाई में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर यूनियन के चेयरमैन एवं पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने विशेष तौर से पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर के समक्ष माथा टेका और सभी को इस पावन दिन की बधाई दी। श्री धामी ने सभी आटो रिक्शा चालकों का मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बुराई रुपी अंधकार को मिटाने के लिए अवतार लिया था और अपने मुखारविंद से गीता का सार देकर इस संसार रुपी सागर को पार करने तथा धर्मानुसार जीवन यापन की शिक्षा दी थी। गीता का सार ही जीवन का सार है तथा हमें इसे जरुर पढऩा चाहिए।

Advertisements

श्री धामी ने कहा कि आज हमें धर्म पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए तथा ईमानदारी से अपना काम करते हुए जन कल्याण कार्यों में भी बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने ऑटो चालकों के स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना की। इस मौके पर मनीश पाल, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, नारायण सिंह, नरेश कुमार, योगेश कुमार, प्रीतम सिंह, बिट्टू कुमार, अजय कुमार, सन्नी बाबा, मलकीत सिंह, मोकेश श्रीधर, सचिन कुमार, राजन मिशरा आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here