‘खेडां वतन पंजाब दियां’ खेल मुकाबलों का हुआ शानदार आगाज


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ खेल मुकाबलों के अंतर्गत जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों का आज शानदार आगाज हुआ। जिले के पांच ब्लाकों में आज पहले चरण के मुकाबलों की शुरुआत हुई, जिसमें ब्लाक गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोढ़ी, ब्लाक होशियारपुर-2 में कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा, ब्लाक टांडा में विधायक उड़मुड़ श्री जसवीर सिंह राजा गिल, ब्लाक मुकेरियां में आप नेता श्री गुरध्यान सिंह मुल्तानी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत कर खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाई।

Advertisements


ब्लाक होशियारपुर-2 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन में खेल मुकाबलों की शुरुआत करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के प्रयासों में पंजाब में नए स्पोर्ट्स युग की शुरुआत हुई है, जो कि पंजाब की जवानी को एक नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सबसे पहला कार्य सेहतमंद व ड्रग्ज फ्री पंजाब बनाने की दिशा में किया गया जो कि खेल से जुडक़र ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बंद पड़े स्पोर्ट्स विंग दोबारा शुरु किए जाएंगे और आने वाले समय में पूरे देश में पंजाब अग्रणी राज्य के तौर पर उभरेगा। इस दौरान उनके साथ चब्बेवाल से आप नेता हरमिंदर सिंह संधू, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, एस.डी.एम. श्री शिवराज सिंह बल, आप नेता मोहन लाल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


  ब्लाक गढ़शंकर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाते हुए डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण रोढ़ी ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान की पहलकदमी के चलते प्रदेश में खेल संस्कृति प्रफुल्लित हो रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होने वाले खेल मुकाबलों से प्रदेश के गांव स्तर पर खिलाडिय़ों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को सबके सामने रख पाएगा। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से बातचीत भी की। इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम गढ़शंकर श्री प्रीतइंदर सिंह भी मौजूद थे।


 इसके अलावा ब्लाक टांडा के ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल कालेज में विधायक श्री जसवीर सिंह राजा गिल व ब्लाक मुकेरियां के टांडा राम सहाए में आप नेता श्री गुरध्यान सिंह मुल्तानी ने खेल मुकाबलों की शुरुआ करते हुए इन खेल मुकाबलों के माध्यम से पंजाब को खेल क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी क्योंकि इनके जरिए खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तराशने का मौका मिलेगा। उन्होंने खिलाडिय़ों को भरोसा दिलाया कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार खेलों को उत्साहित करने के साथ-साथ खिलाडिय़ों को हर संभव मदद देने के लिए वचनबद्ध है।


जिला खेल अधिकारी श्री गुरमीत सिंह ने बताया कि ब्लाक होशियारपुर-2 में कबड्डी नेशनल स्टाइल  अंडर-17 लडक़ों व अंडर-14 लडक़ों में सरकारी हाई स्कूल बहादुरपुर बाहियां विजेता रहा। इसी तरह खो-खो अंडर-14 लड़कियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खडक़ां पहले, रयात-बाहरा स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल पहले व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खडक़ां दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लड़कियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल पहले स्थान पर रहा। अंडर-21 लडक़ों व अंडर -21 लड़कियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल विजेता रहा।  


ब्लाक टांडा में शॉट पुट अंडर-17 लडक़ों में गांव जलालपुर का जोरावर सिंह पहले व  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरादपुर का गुरसेवक सिंह दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह अंडर-14 लड़कियों के मुकाबलों में गांव हंबड़ा की पलक चौहान पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरादपुर नरियाल की सावित्री दूसरे व एकनूर तीसरे स्थान पर रही। ब्लाक मुकेरियां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए में आयोजित खेल मुकाबलों में अंडर-14 खो-खो लडक़ों व लड़कियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए पहले व सरकारी हाई स्कूल महिंदीपुर दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां दूसरे स्थान पर व अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए पहले स्थान पर रहा। अंडर-21 लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए पहले स्थान पर व लड़कियों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनोआ पहले स्थान पर रहा।


ब्लाक गढ़शंकर में रस्सा कस्सी अंडर-21(लड़कियों) में सरकारी हाई स्कूल रामपुर बिलड़ो पहले, लडक़ों में सरकारी हाई स्कूल पहले स्थान पर रहा। कबड्डी अंडर-17 में गांव हैबोवाल व गांव पंडोरी के बीच हुए मुकाबलों में गांव हैबोवाल विजेता रहा जबकि गांव गुरबिशनपुरी व गांव खुराली के मुकाबलों में गांव खुराली विजयी रहा। इसी तरह अंडर -14 कबड्डी मुकाबलों में डी.पी.एस व हैबोवाल के मुकाबले में हैबोवाल विजेता और खुराली व गढ़शंकर के मुकाबलों में खुराली विजयी रहा। अंडर-21 कबड्डी मुकाबलों में हैबोवाल व खालसा कालेज के मुकाबलों में हैबोवाल विजेता व बीनेवाल व गुरबिशनपुरी के मुकाबलों में बीनेवाल विजेता रहा।


ब्लाक तलवाड़ा अंडर-14 खो-खो लड़कियों में सरकारी स्कूल रजवाल, अंडर-17 लडक़ों में पलाहड़, अंडर-14 लडक़ों में नंगल खनौड़ा विजयी रहा। इसी तरह कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-21 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर -1 तलवाड़ा, अंडर-17 लड़कियों में पलाहड़, अंडर-14 लड़कियों में चंगड़वा विजेता रही। एथलेटिक्स 500 मीटर दौड़ (ग्रुप 21-40) में रमन कुमार ने पहला व गगनदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया।  पांच हजार मीटर दौड़ अंडर-21 लडक़े में साहिल चौधरी, अंडर-17 में अर्श डडवाल ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ अंडर-14 लडक़े में ब्रजेश कुमार, अंडर-17 में हरीश कुमार व अंडर-21 में चंदन सिंह पहले स्थान पर रहे। ग्रुप 21 से         40 वर्ष 100 मीटर दौड़ में राकेश कुमार, ग्रुप 50 प्लस में रणजीत सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। वालीबाल अंडर-17 लडक़े में रामगढ़ व वालीबाल अंडर-21 लडक़े में राणा क्लब भवनौर विजेता रहा।  ग्रुप 21 से 40 में भी भवनौर विजयी रहा।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here