विधायक गिलजियां ने स्वयं रोष रैली में आकर मुलाजिम व पेंशनर फ्रंट से प्राप्त किया रोष पत्र

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूटी व पेंशनर्स सांझा फ्रंट टांडा में रोष रैली के उपरांत मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार व विधायक संगत सिंह गिलजिया को मुख्यमंत्री के नाम रोष पत्र देकर अपनी मांगों से अवगत करवाया। बाबूराम शर्मा, परमानंद द्विवेदी, अमरजीत सिंह चौहान व अमर सिंह की अगुवाई में हुई रैली के दौरान विधायक गिलजियां ने खुद पहल कदमी करते हुए जत्थेबंदी की रैली में आकर मांग पत्र प्राप्त किया। फ्रंट की ओर से स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में एक रोष रैली में अलग-अलग वक्ताओं प्रदेश प्रधान सतीश राणा, कुलवरन सिंह, इंदर सुखदीप सिंह ने मौजूदा कैप्टन सरकार की ओर से मुलाजिम मांगों के प्रति अपनाए जा रहे ढुलमुल रवैये की भत्र्सना करते हुए मांग की कि सरकार की ओर से अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों की छंटनी करने, नई भर्ती पर केंद्र से अधिक तनख्वाह स्केल ना देने, मोबाइल भत्ते की कटौती व डेवलपमेंट टैक्स जैसे नोटिफिकेशन तुरंत रद्द किए जाएं।

Advertisements

इसके साथ ही छठे तनख्वाह कमीशन की रिपोर्ट तुरंत लागू की जाए, सभी तरह के ठेका आधारित व स्कीम कर्मियों को पक्का किया जाए, मिड डे मील व आशा वर्करों की तनख्वाह कम से कम 18000 की जाए, नई पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए आदि मांगों के बारे में आवाज उठाई। विधायक संगत सिंह गिलजियां ने मुलाजिम प्रदर्शनकारियों को यकीन दिलाया कि वह मुलाजिमों की मांगों के संबंध में रोष पत्र मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचेंगे और अपने तौर पर उनसे बात भी करेंगे। इस दौरान अजीब द्विवेदी, अमनदीप शर्मा, केसर सिंह बंसिया, दलबीर सिंह भुल्लर, धर्मपाल सिंह, सर्बजीत सिंह, सुखदेव जाजा, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, राजकुमार, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, निर्मल सिंह, परमजीत कौर, चरणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र मंगल, राज कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here