एस.डी.एम. ने जब दो टूक शब्दों में दी नसीहत

uni1एक कालेज की प्रिंसिपल को बच्चों को पिन-प्वाइंट न करने की हिदायत करते एस.डी.एम. आनंद सागर शर्मा।

Advertisements

होशियारपुर: गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में उस समय स्थित तनावपूर्ण होते-होते बची जब विद्यार्थियों ने कुछेक कालेेजों के प्रिंसिपलों पर उन्हें धमकाने व देख लेने की धमकी देने का आरोप लगा दिया। इससे वहां मौजूद और विद्यार्थी भडक़ उठे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एस.डी.एम. ने सख्त निर्देश जारी किए कि कोई भी कालेज प्रबंधन व प्रिंसिपल अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहेे विद्यार्थी को पिन-प्वाइंट नहीं करेगा अन्यथा कालेज प्रबंधकों व प्रिंसिपल केे खिलाफ कार्रवाई किए जाने से परहेज नहीं किया जाएगा। इसी बीच एक छात्रा द्वारा एक प्रिंसिपल द्वारा धमकाए जाने की बात सामने रखते ही एस.डी.एम. ने तुरंत उक्त प्रिंसिपल के पास पहुंच कर उसे ऐसा न करने की हिदायत की तथा विद्यार्थियों को भी अपने प्रिंसिपलों व अध्यापकों का आदर करने की बात कही। इसी बीच उन्होंने वी.सी. को कहा कि वे सभी कालेजों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक करके उन्हें यह बात बता देें कि किसी भी बच्चे को तंंग परेशान न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here