जान जोखिम में डालकर नर्सें व डाक्टर कर रहे लोगों की सेवा : अश्विनी छोटा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अपनी जान को जोखिम में डालकर नर्सें व डाक्टर लोगों की सेवा कर रहे है। उक्त बात राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा ने नर्सिंग दिवस मौके सिविल  अस्पताल होशियारपुर में समूह नर्सों व मौके पर ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों को सम्मानित करते हुए  कहे। इस दौरान उन्होंने हरभजन कौर, निर्मल कौर, जसवंत कौर, बख्शनिंदर कौर,शुभम, हरप्रीत  कौर, मंजू, रेणू बाला, कोमल वलंटीयर,दीक्षा वलंटीयर, खुशबू,अमनप्रीत कौर, कविता, राम लुभाया तथा संदीप आदि को एक प्रशंसा पत्र व सिरोपा डालकर सम्मानित किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नर्सें व डाक्टर मिलकर जिस मरीज से घर के सदस्य भी कई बार नहीं देखते उनको संभालते है तथा उनका इलाज करते है। आज कोरोना के चलते हालात इतने खराब हो चुके है कि अस्पतालों में बैड नहीं मिल रहे। इसलिए नर्सों तथा डाक्टरों की मजबूरी को समझते हुए उनका सहयोग करें तथा उनको बनता मान सम्मान जरूर दें। इस दौरान अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ व डाक्टरों की टीम ने राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा व टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शिव कुमार, दीपक पुरी, साहिल वधवा, विकास शर्मा,  पार्षद अनमोल जैन, मुनीष शर्मा, अमरजीत शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here